
दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करते चोर को पकड़ा





बीकानेर। शहर में आये दिन होने वाले वाहन चोरी के कारण आमजन परेशान था और पुलिस भी लगातार इनको पकडऩे की कोशिश कर रही थी कि शनिवार को धरणीधर महादेव मंदिर के पास एक युवक दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था लेकिन आम जन की सजगता के कारण उन्होंने युवक को पकड़ कर बैठा लिया और गंगाशहर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि वाहन चोर ने ओर मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकारी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी और आमजन ने उसको बैठा रखा है। पुलिस के पहुंचने के बाद पूछताछ में ही सामने आयेगे की युवक ने कहां कहा से और कितने वाहन चुरा लिये है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |