
मरीज की जेब को काटते चोर को पकड़ा, देखे वीडियों







बीकानेर। पीबीएम में आये दिन मरीजों व उनके परिजनों के मोबाइल या पैसे चोरी हो रहे थे लेकिन पीबीएम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आये दिन चोरियों की वारदातें बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सुबह ट्रोमा सेंटर में मरीज की जेब से रुपये पार कर लिये किसी ने लेकिन वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। लेकिन थोड़ी देर में ही एमआरआई मे मरीज अपने पर्ची कटवा रहा था तभी एक लडक़ा उसकी जेब से रुपये पार करने की कोशिश की तभी लोगों ने उसे पकड़ कर पीटा। ऐसे ही दो नाबालिगों को सुबह ट्रोमा सेंटर में पकड़ा था। अगर समय रहते पीबीएम प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले समय पर चोरी की वारदातें ओर बढ़ जायेगी। जबकि ट्रोमा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे ह़ुए है तो चोरो के हौसले बुलंद है।


