पुलिस की गिरफ्त से चोर फरार, एक दर्जन वारदातों में था आरोपी - Khulasa Online पुलिस की गिरफ्त से चोर फरार, एक दर्जन वारदातों में था आरोपी - Khulasa Online

पुलिस की गिरफ्त से चोर फरार, एक दर्जन वारदातों में था आरोपी

बीकानेर। हनुमानगढ़ में चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। टाउन थाना पुलिस की टीम की गिरफ्त से आरोपी रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से भागने में सफल हो गया। आरोपी बाथरूम जाने का बहाना बनाकर शौचालय की जाली तोड़कर फरार हो गया। इस मामले में टाउन थाने के हेड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम पचार ने हरिद्वार थाने में मामला दर्ज कराया है।

टाउन पुलिस के अनुसार आरोपी भीम उर्फ भीमला की तलाश की जा रही है। उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अभी वह गिरफ्त में नहीं आया है। जानकारी के अनुसार टाउन थाना पुलिस ने भीम उर्फ भीमला पुत्र पुरखाराम निवासी वार्ड 22 रैगर मोहल्ला हाल मीरा कॉलोनी टाउन को वार्ड 44 स्थित घर से जेवरात और डॉलर चोरी मामले में 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की 12 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया था। इसमें से चार टाउन, दो जंक्शन, दो सूरतगढ़, एक सीकर, दो मटीली और एक वारदात सहारनपुर, यूपी में अंजाम दिया था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चोरी के जेवरात आरोपी ने हरिद्वार क्षेत्र में बेच दिए थे। इसलिए टाउन थाने की पुलिस टीम उसको लेकर हरिद्वार गई थी। जिससे चोरी के जेवर खरीदने वाले की पहचान कर आभूषण बरामद किए जा सकें। पुलिस टीम पूछताछ पूरी कर उसको लेकर लौट रही थी। इस दौरान उसने बाथरूम जाने की बात कही। इस पर पुलिस ने हर की पैड़ी के पास स्थित होटल के शौचालय में उसे भेज दिया। पुलिसकर्मी शौचालय के गेट के बाहर खड़े रहे। आरोपी शौचालय की जाली तोड़कर वहां से भाग गया। काफी देर तक जब आरोपी बाहर नहीं आया तो पुलिस ने दरवाजे खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसलिए होटल कर्मचारियों को बुलाया गया। इस बीच शौचालय के पीछे जाली टूटी हुई मिली। हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस की टीम ने तुरंत हरिद्वार पुलिस को सूचित किया और आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।

दरअसल, टाउन थाने में 8 फरवरी को अचल कुमार निवासी वार्ड 44 टाउन ने रिपोर्ट दी थी कि बीमार होने के कारण एक महीने से वह दिल्ली इलाज के लिए गया हुआ था। पीछे से किसी ने घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और 150 यूएस डॉलर चोरी कर लिए। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल पुरूषोत्तम पचार को सौंपी गई। उनके नेतृत्व में पुलिस दल ने गहन जांच-पड़ताल की। आरोपी के वारदात के तरीके, मुखबिरों की सूचना, तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पहचान थाने के हिस्ट्रीशीटर भीम उर्फ भीमड़ा के रूप में की। उसे गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करने के लिए जांच शुरू की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26