[t4b-ticker]

स्कार्पियों से पार करना चाहा रहे था रेलवे लाइन, अचानक आ गई सामने ट्रेन कूदकर बचाई दो जनों ने अपनी जान

बीकानेर। कहते है कभी कभी जल्दबाजी नुकसान का कारण बन जाता है। ऐसा ही एक मामला जिले के देशनोक से सामने आयाहै जहां पर अति उत्साह युवकों ने रेल पटारियो को स्कार्पियों गाड़ी से पार करने की कोशिश की लेकिन गाडी पटरी पर फंस गईतभी सामने से जम्मूतवी से जोधपुर से जा ट्रेन आ गई। डर के मारे अंदर बैठ दो युवक अपनी जान बचाने के लिए स्कार्पियों से कूदगई और स्कार्पियों से ट्रेन का इंजन टकरा गई जिससे स्कार्पियों गाड़ी चकनाचूर हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एएसआई प्रदीप कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और चकनाचूर हुई स्कार्पियों गाड़ी को रेल लाइन से हटवाया। घटना के कारण ट्रेन करीब दो घंट से ज्यादा समय तक खड़ी रही।

Join Whatsapp