
जबरदस्ती गाड़ी में डालकर उठालाए, नंगे पैर चलाया, जान से मारने की दी धमकी,एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज







जबरदस्ती गाड़ी में डालकर उठालाए, नंगे पैर चलाया, जान से मारने की दी धमकी,एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
बीकानेर। गाड़ी में डालकर ले जाना, जाति सूचक गालियां निकाली, जान से मारने की धमकी दी और नंगे पैर चलाया। इन आरोपा का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला पांचू निवासी भंवरलाल पुत्र रामचन्द्र मेघवाल ने पांचू निवासी अशोक, लिछूराम, मोहनराम, गोरधनराम, मोटाराम, ताजूराम, गुमानाराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपी उसको भादला गांव से गाड़ी में डालकर लेकर आये व जाति सूचक गालियां निकाली। आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी तथा नंगे पैर चलाया। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

