
वोट के लालच में बांट रहे थे शराब,तीन को पकड़ा,मिली पर्चियां






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस ने बुधवार देर रात शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में शराब का लालच देकर वोटर्स को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते लोगों को पुलिस ने पकड़ा । ये लोग विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट के पक्ष में वोटर्स को वोट करने के लिए प्रभावित करने को शराब बांट रहे थे। पुलिस ने शिव चौक के पास पुरानी आबादी वार्ड 18 के रहने वाले नरेश कुमार,नीरज यादवऔर विक्रम दास एक कैंडिडेट के पक्ष में मतदान की एवज में शराब दिलवाने का लालच देते पकड़ा गया। इनके पास से एक कार भी मिली है। वहीं बस स्टैंड के सामने मिनी मायापुरी इलाके में शराब ठेके पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। इस शराब ठेके पर पर्ची दिखाकर शराब लेने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की तो मौके पर शराब ठेके के काउंटर पर रजिस्टर में कई पर्चियां मिली। अलग-अलग दिनांक की इन पर्चियों में शराब देने का आग्रह किया गया था। विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट विशेष के पक्ष में वोटिंग के लिए ये शराब दिए जाने की आाशंका के चलते मौके पर शराब ठेके लाइसेंस धारक सुरेंद्र कुमार पुत्र मदनलाल गाबा और शराब ठेका सेल्समैन पंचवटी कॉलोनी के मकान नंबर 33 के रहने वाले वरुण मुंजराल के खिलाफ कार्रवाई की गई।


