
युवक को घेरकर मारपीट की व सोने की चेन छीन ले गये







युवक को घेरकर मारपीट की व सोने की चेन छीन ले गये
बीकानेर। युवक को घेरकर मारपीट करने और सोने की चेन छीन ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
नोखा के वार्ड नं. 15 निवासी दिनेश पुत्र भागचंद डेलु ने नोखा थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी शिवसिंह, गोपालसिंह पुत्रमोहनसिंह व तीन चार अन्य ने परिवादी को चारों तरफ से घेरकर लात-घूसों से मारपीट की। आरोपी शिवसिंह ने सिर पर लोहे कीली। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश कर रहे हैं।रॉड से वार किया। मारपीट से परिवादी का हाथ भी फैक्चर हो गया था। आरोपियों ने परिवादी के गले में पहनी सोने की चेन भी छीन


