
कनपटी पर बंदुक रख गोदाम की चाबी छीनी, पिकअप में सामान भरकर ले गये





कनपटी पर बंदुक रख गोदाम की चाबी छीनी, पिकअप में सामान भरकर ले गये
बीकानेर। नाल थाना इलाके के एमडीवी में रहने वाले एक युवक ने 3 नामजद व 5 अन्य के खिलाफ मामला करवाया है। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गहलोत पुत्र हरिकिशन निवासी एफ 821 एमडीवी नगर ने पुलिस को बताया कि सुमित राठी, मनीष आचार्य, सीताराम आचार्य व 25- 30 अज्ञात लोग व दो पिकअप गाड़ी में सवार होकर आये और सभी एक राय होकर मेरे को रोक कर मेरी कनपटी पर बंदूक रख दी और बोले गोदाम की चाबी दे जब मैने मना किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे मै चिल्लाया तो सीताराम आचार्य ने मेरे मुह पर हाथ रख दिया और धमकी दी कि जान से मार देंगे। आखिर में मुझे से चाबी छीपकर गोदाम में रखा सारा सामान पिकअप में भारकर ले गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच संदीप हैडकांस्टेबल को दी गई है।

