
दुकान में घुसकर मारपीट की, नकदी भी छीनी, परकोटे से चोरी होने लगे दुपहिया वाहन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दुकान में घुसकर मारपीट करने व नगदी छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड़ स्थित जय वैष्णों कॉलोनी निवासी बीरबलाम पुत्र हीराराम जाट ने थाना में परिवाद दिया की आरोपी दुर्गा कॉलोनी निवासी राजू पुत्र भोमराज सांगवा ने उसकी दुकान में घुसकर परिवादी से मारपीट की, जिससे उससे चोंटे आईं व आरोपी ने जाते-जाते उसकी जेब में रखे 8900 रूपये नगद भी छीन लिये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।
परकोटे से बाइक हुई चोरी
शहर में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद दुपहिया वाहनों की चोरियों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। हालात ये है कि सुरक्षित माने जाने वाले परकोटे में भी इस तरह की घटनाओं की सूचनाएं मिलने लगी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौथाणी ओझा चौक निवासी सांवरलाल पुत्र विष्णुदत्त ओझा ने नयाशहर थाना में लिखित परिवाद दिया है कि उनका पुत्र शनिवार की शाम अपने मोटरसाईकल लेकर नत्थुसर गेट के बाहर माहेती भवन के निकट ट्यूशन पढऩे गया था। जब वह ट्यूशन पढ़ कर लौटा तो उसकी बाईक गायब थी। आसपास पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। नत्थुसर गेट भीड़भाड़ वाला इलाका है ऐसे में दिनदहाड़े ऐसे इलाकों से भी दुपहिया वाहन चोरी हो जाना आगामी समय में बड़ी चिंता का विषय हो सकता है। ऐसे में पुलिस को अभी से इस क्षेत्र में अपनी निगरानी को बढ़ानी होगी।


