[t4b-ticker]

खेत में घुसकर काश्तकार के साथ की मारपीट, अपहरण कर ले गए

खेत में घुसकर काश्तकार के साथ की मारपीट, अपहरण कर ले गए
बीकानेर। खेत में घुसकर एक काश्तकार के साथ मारपीट करने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। प्रभारी थानाधिकारी पूर्णमल ने बताया कि नोसरिया निवासी 22 वर्षीय वसुंधरा पुत्री हड़मानाराम मेघवाल ने सहीराम व रामेश्वरलाल पुत्र छोटूराम मेघवाल, बाबूलाल पुत्र गोपालराम मेघवाल, सुखाराम पुत्र सुलतानाराम मेघवाल, अशोक पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी गोपालसर, बुधाराम पुत्र नरसाराम मेघवाल, शिवलाल व देवीलाल पुत्र नरसाराम मेघवाल निवासी लालमदेसर नया के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित गोपालसर की रोही में एक खेत में काश्तकार के रूप में रहते है। 3 जुलाई को उसके भाई राकेश और माता पिता, छोटा भाई मनोज और वह ढाणी में सो रहें थे। तभी रात करीब 12 बजे एक पिकअप गाड़ी में सवार आरोपी आए और सो रहें सभी जनों पर जानलेवा हमला कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसके पिता को घसीट कर अपहरण कर ले गए और पिता अभी तक उनकी कैद में ही है। परिवादिया ने पिता को छुड़वाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल को सौंप दी है।

Join Whatsapp