
आधी रात को आए, गेट तोड़कर घर में घुसे, छान व चारपाई को किया आग के हवाले, फायर करने का भी आरोप





खुलासा न्यूज बीकानेर। आधी रात को घर में घुसकर फायर करना, घर के गेट तोडऩा, आगजनी की घटना को अंजाम देना व जान से मारने की धमकी देने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में गांव जालबसर निवासी 62 वर्षीय काशीराम पुत्र पेमाराम जाट ने इसी गांव के चार नामजद सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका घर गांव में ही है। सोमवार रात करीब 12 बजे राजूराम ने उसे फोन किया और एक बजे घर आने की बात कही। आरोपी रात करीब दो बजे बोलेरो गाड़ी लेकर उसके घर आए। घर के सामने गाली गलौच करते हुए पिस्तौल से दो फायर किए। आरोपियों ने एकराय होकर गेट तोड़कर घर में घुसे और एक छान में आग लगा दी। आरोप है कि आरोपियों ने घर में पड़े लकड़ी के पिंजरे को तोड़ दिया और पिंजरे में रखे 50 हजार रूपए जोर जबरदस्ती छीन लिए। आरोपियों ने कपड़े व चारपाई को जलाकर राख कर दिया और जान से मारने की बात कही तो परिवादी डर के मारे बाड़ कूद कर पड़ौस के घर से बाहर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


