
खेत की सींव तोडक़र तार चोरी कर ले गये, पुलिस ने मां बाप सहित तीन बेटों के खिलाफ किया मामला दर्ज






बीकानेर। एक खेत की सींव तोडक़र झटका मशीन व तार चोरी करने का आरोप लगाते हुए जेतासर के एक ग्रामीण ने माँ बाप सहित तीन बेटों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जरिए इस्तगासा दर्ज मामले में जेतासर निवासी केसराराम पुत्र मघाराम जाट ने इसी गांव के निवासी आसाराम पुत्र फूसाराम जाट व आसाराम की पत्नी किशनीदेवी सहित पुत्र बाबूलाल, नंदलाल व सांवरमल के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव जेतासर की रोही में उसकी पत्नी पूरादेवी के नाम खेत स्थित है और 30.9.2023 वह अपनी दुकान पर श्रीडूंगरगढ़ था। पीछे से आरोपियों ने उसके खेत की सींव तोडक़र वहां लगाई गई झटका मशीन व तार गाड़ी में डालकर ले गए। उसने कहा कि आरोपी उससे रंजीश रखते है और उसे नुकसान पहुंचा सकते है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंप दी है।


