
मारपीट कर रुपए छीन ले गए, जाति सूचक गालियां देने का भी आरोप







खुलासा न्यूज बीकानेर। मारपीट कर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मोमासर निवासी अमर सिंह ने शंकर पुत्र डूंगरराम, हनुमान पुत्र डूंगरराम, ओमप्रकाश पुत्र भोमाराम, महावीर, प्रेमसिंह, अमरसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बीड़ रोही में 11 अगस्त की शाम को साढ़े छ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां दी। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
