
शहर के इन युवाओ को अब मिलेगा इस ऐप से सरकारी तैयारी में मदद, पढ़े खबर





शहर के इन युवाओ को अब मिलेगा इस ऐप से सरकारी तैयारी में मदद, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़। आज बीकानेर के पूज्य संत और बीकानेर की शान श्री पुजारी बाबा जी के द्वारा Prepzapp (प्रेपजैप) के पोस्टर का विमोचन किया गया। Prepzapp के फाउंडर अरुण पुरोहित एवं शशांक व्यास ने बाबा जी को 03 अगस्त 2025 को Prepzapp की वेबसाइट और एप्लिकेशन के शुभारंभ की जानकारी दी और Prepzapp के कार्य से अवगत करवाया। पुजारी बाबा जी ने संस्था द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले कार्य की सराहना की एवं इसे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए हितकारी और महत्वपूर्ण कदम बताते हुए संस्था को अपना आशीर्वाद दिया और विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नितिन हर्ष, अमित हर्ष, तरुण पुरोहित, प्रमोद व्यास, मनीष सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



