बीकानेर के ये युवा पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहे है निशुल्क पोधो का वितरण

बीकानेर के ये युवा पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहे है निशुल्क पोधो का वितरण

 

खुलासा न्यूज़ बीमानेर । बीकानेर के इन युवाओं पे सबको नाज हो रहा है क्योंकि इनके काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। keep over Earth green के उद्देश्य से कुणाल सर्जन शुभम और अभिनव के द्वारा बीकानेर शहर में अपने स्तर पर निशुल्क पौधे वितरण किए जा रहे हैं ।पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को लेकर बीकानेर ये युवा पिछले 3 साल से निशुल्क पौधों का वितरण कर रहे हैं । कोरोना काल के समय शुरू हुई इस मुहिम के तहत अब तक 1 लाख से भी ज्यादा पौधों का वितरण निशुल्क कर चुके हैं और आगे भी इस मुहिम जारी है। अगर आप भी निशुल्क पौधे लेना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते है।  9928222281,8302148240

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |