
बेजुबान पशु-पक्षियों के लिये कर्णवीर बने है ये युवा





बीकानेर। लॉकडाउन के चलते जहां अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों के लिये राहत पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं कुछ लोग बेजुबान पशु-पक्षियों के लिये भी कर्मवीर बने हुए है। नित्य गोसेवा के कर्म में युवाओं ने निराश्रित गोवंश को 701 किलो भोजन की व्यवस्था “हरा चारा व पीने के पानी का टैंकर व पानी भरने वाले टब साथ ले गए। जगह जगह रुक कर गोवंश को भोजन व पानी पिलाया एवं स्वानों को भोजन दिया। यह व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से करणी इंडस्ट्री एरिया में की गई। राजू पारीक ने बताया की जब से लोकडॉउन हुआ है तब से लेकर आज तक लगातार हम बीकानेर शहर में रोज अलग अलग जगह पर जाकर ये पुण्य का काम हम साथी भाइयों व दानदाताओं के सहयोग से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज हमारे इस पुण्य के कार्य को देखने बीछवाल थाने के सीआई मनोज शर्मा आये और इस कार्ये की खूब सराहना की व निरन्तर करते रहने का संदेश दिया और कहाँ की मेरे लायक इस पुण्य के कार्ये में कोई भी काम हो तो में आपके लिए हर समय तैयार हूँ, इस अवसर पर सभी सदस्यों ने इनका इस महामारी में अतुलनीय योगदान देने पर कैरोना योद्धा के रूप में अभिनंदन भी किया। गोसेवा में महेश पारीक,श्याम पारीक गिरिराज पारीक,मुरली पारीक,चन्दन पारीक,श्रीकिशन सुथार,विनीत पारीक,कैलाश पांडिया आदि साथियों ने सहयोग किया।

