
बीकानेर से ये होंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, सूची आई सामने






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बीकानेर से 15 सदस्य बनाए गए है ।
बीकानेर से ये होंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, सूची आई सामने
मंत्री भंवर सिंह भाटी,
पूर्व मंत्री वीरेन्द्रबेनीवाल, जियाउर रहमान आरिफ गजेंद्र सांखला
एग्रो बिजनस बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, लक्ष्मण कड़वासरा, मंगलाराम गोदारा
नारायण झंवर, यशपाल गहलोत
राजेंद्र मूंड , सरिता चौहान , रामकुमार तेतरवाल, बाबू जयशंकर जोशी मकसूद अहमद और बिशनाराम सियाग को पीसीसी मेंबर बनाया गया है ।


