इन गांवों का आदर्श सौर ग्राम में होगा चयन, अपडेट रिपोर्ट के साथ नहीं आने पर रीको अधिकारी को नोटिस

इन गांवों का आदर्श सौर ग्राम में होगा चयन, अपडेट रिपोर्ट के साथ नहीं आने पर रीको अधिकारी को नोटिस

– बजट घोषणाओं का संबंधित विभाग साप्ताहिक समीक्षा करे- रामावतार कुमावत, एडीएम प्रशासन
– एडीएम प्रशासन ने बजट घोषणा 2024-25 और 25-26 को लेकर की समीक्षा बैठक
– पांचू में एईएन ऑफिस के लिए 15 अगस्त से पहले जमीन आवंटन के दिए निर्देश

बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 और 2025-26 के क्रियान्वयन को लेकर ऊर्जा, पीएचईडी, सीएडी, सिंचाई,उद्योग, नगरीय निकाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,खनिज, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

बजट घोषणाओं का संबंधित विभाग साप्ताहिक समीक्षा करे
कुमावत ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अपने कार्यालय में साप्ताहिक बैठक लेकर उसका रिव्यू करे। बैठक में क्या समीक्षा की गई। इसकी एक रिपोर्ट भी एडीएम प्रशासन कार्यालय को भेजी जाए। साथ ही कहा कि किसी विभाग में जमीन आवंटन को लेकर कोई इश्यू हो तो संबंधित विभाग के अधिकारी उनको पर्सनली बताएं। जमीन आवंटन होने तक उसकी पूरी मॉनिटरिंग करें।

 

आदर्श सौर ग्राम का किया जाएगा चयन
बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम का बनाया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रारंभिक तौर पर मोमासर, कालू, 465 आरडी और पांचू का चयन किया गया है। इनमें से एक गांव का जल्द चयन किया जाएगा। चयनित गांव में 2 मेगावाट क्षमता तक के विकेन्द्रीकृत सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर 40 फीसदी अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है।

 

पांचू में एईएन ऑफिस के लिए 15 अगस्त से पहले जमीन आवंटन के दिए निर्देश
इस साल की बजट घोषणा में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत पांचू में एईएन ऑफिस खोलने को लेकर श्री कुमावत ने नोखा एसडीएम से फोन पर बात कर निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पहले इसके लिए जमीन का आवंटन कर दें। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में दंतोर को छोड़कर 132 केवी के विभिन्न जीएसएस के लिए जमीन आवंटन कर सिविल वर्क शुरू कर दिया गया है। वहीं 220 केवी जीएसएस पलाना के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है। वहीं बबंलू में 220 केवी जीएसएस के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है।

 

अपडेट रिपोर्ट के साथ नहीं आने पर रीको अधिकारी को नोटिस
बैठक में श्रीडूंगरगढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा को लेकर अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर एडीएम प्रशासन ने नाराजगी जाहिर करते हुए रीको अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में सभी विभाग के अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें कि वे अपडेट रिपोर्ट के साथ बैठक में आएं और बैठक की गंभीरता समझें।

 

गजनेर में सिरेमिक पार्क का कार्य शुरू
बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि रोको औद्योगिक क्षेत्र गजनेर में सिरेमिक पार्क को विकसित करने को लेकर वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बैठक में एडीएम सिटी रमेश देव, बीडीए सचिव कुलराज मीणा समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |