
गांव के इन दो युवकों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया मोबाइल मालिक को लौटाया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जयमलसर गांव के दो युवकों ने खोया हुआ मोबाइल मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। नेमीचंद रामावत व मदनगोपाल सोनी को आज तैलियासर भैरूजी गली में एंड्रॉइड मोबाइल मिला। दोनों युवकों ने मोबाइल को मालिक तक पहुंचाने की ठानी और खुलासा न्यूज से संपर्क किया। उसके बाद खोये हुए मोबाइल मालिक सिटी कोतवाली क्षेत्र के भार्गव मोहल्ला निवासी मुकेश भार्गव का कॉल आया तो पूरी जानकारी देकर खुलासा न्यूज ऑफिस बुलाया गया। जहां मुकेश भार्गव के बड़े भाई महेन्द्र भार्गव खुलासा न्यूज ऑफिस पहुंचे और नेमीचंद रामावत व मदनलाल सोनी ने पूरी तस्दीक कर मोबाइल लौटा दिया।


