
इन दो युवकों ने ऐसा काम किया कि पूरे जिले मे हो रही है तारीफ, देखे वीडियों





इन दो युवकों ने ऐसा काम किया कि पूरे जिले मे हो रही है तारीफ, देखे वीडियों
बीकानेर। निकटवर्ती लूणकरणसर के मलकीसर पुली के पास नहर में गिरे एक व्यक्ति की वहीं पास खड़े युवकों की तत्परता से जान बच गई है। मलकीसर गांव के पास एनएच 62 पर नहर की पुली पर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एक व्यक्ति अचानक नहर में गिर गया। पास के ही दुकानदार मुकेश कुमार ने उसे गिरते हुए देख लिया और आसपास खड़े युवाओं को आवाज लगाकर बुलाया। इस पर पवन डुकिया, ओंकार सिंह, मुकेश कुमार ने तुरंत नहर में गिरे युवक को बाहर निकालने के प्रयास प्रारंभ किए। युवक कपूरीसर गांव का निवासी तथा उम्र करीब 40 बताई जा रही है। युवक को पानी में से निकाल कर लूणकरणसर अस्पताल में इलाज के रवाना किया गया। फिलहाल युवक की हालत अभी ठीक बताई जा रही है


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |