Gold Silver

जरूरतमंदों के लिये फरिशते बनकर पहुंच रहे है ये दो युवा

बीकानेर। वैश्विक महामारी का दंश झेल रही मुबंई में वैसे तो सरकारी स्तर पर आमजन को राहत पहु ंचाने के लिये खासे इंतजाम किये गये है। वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपने स्तर पर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के सेवा कार्य में लगी हुई है। लेकिन दो युवा ऐसे भी है जो अकेले ही कोरोना बचाव जंग में आमजन का सारथी बने हुए है। इनमें बीकानेर का योगेश मोदी व हरियाणा के फरीदाबाद के कमल सिंह। ये युवा मुबंई में जरूरममंद लोगों के लिये फरिशते से कम नहीं है। किसी को खाना तो किसी को दवाईयां पहुंचा रहे है। तो किसी का उसके जरूरत का सामान। मोटरसाईकिल पर सेवा क ार्य में जुटे इन युवको को समय की भी परवाह नहीं। दिन हो या रात बस सेवा का संदेशा आना चाहिए और मोटरसाईकिल उठाकर चल पड़ते है,जरूरतमंद की सेवा करने में। युवकों के इस कार्य क ी प्रशंसा करते मुबंई के वांशिदे नहीं थक रहे है। योगेश मोदी ने फोन पर खुलासा को बताया कि 25 मार्च से यह सोचकर सेवा का कार्य शुरू किया कि एक सप्ताह तक लोगों को परेशानी न हो। लेकिन अब लॉकडाउन की समयावधि बढऩे के साथ ही इस सफर को खत्म करने की इच्छा नहीं है।कास्टिंग डायरेक्टर योगेश व मॉडलिंग गुरू कमल सिंह यह कार्य कर सुकुन महसूस कर रहे है और नर सेवा नारायण सेवा के भाव को रख इस संकट के समय में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के काम आ सकूं ऐसी कामना कर रहे है।

Join Whatsapp 26