Gold Silver

भाजपा के ये दो दिग्गज तय करेंगे हरियाणा का सीएम, 16 अक्टूबर को बुलाई विधायक दल की मीटिंग

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हरियाणा में भाजपा ने 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुला ली है। मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। केंद्रीय ऑब्जर्वर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। पार्टी ने नायब सैनी को सीएम चेहरा बनाया था। विधायक दल की मीटिंग में उन्हें ही नेता चुना जा सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने सभी विधायकों को 16 और 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मौजूद रहने को कहा है। सभी विधायकों की एमएलए हॉस्टल में रुकने की व्यवस्था की गई है। नए मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। उधर, शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। वहीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और उनकी बेटी भाजपा विधायक श्रुति चौधरी ने दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात हुई।

Join Whatsapp 26