Gold Silver

बीकानेर की इन दो निजी हॉस्पीटल में होगा कोरोना का इलाज, जानिए अब तक का कोरोना मीटर

बीकानेर। कोरोना के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए अब शहर के दो निजी अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज होगा। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अब तक बीकानेर में कुल 9348 पॉजीटिव मामले मिले चुके हैं। जिनमें से 2082 मामले ही एक्टिव है जबकि 7122 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया कि अब तक जिले में 144 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। मीणा ने बताया कि आगामी दिनों में बीकानेर के कुछ निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। जिसके लिए योजना बनाई जा रही हैं। आने वाले दिनों में कुछ निजी अस्पतालों को इस बारे में अनुमति दे दी जाएगी। प्रथम चरण में मालावत ओर कोठारी अस्पताल को कोविड के इलाज के लिए अनुमति दी जाएगी।

Join Whatsapp 26