Gold Silver

वार्ड स्तर पर पानी पहुंचा रहे है ये दो संगठन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। माहेश्वरी युवा संगठन और बालचंद राठी चैरिटीबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से बीकानेर शहर में इस भीषण गर्मी में पानी की कि़ल्लत को देखते हुए पानी के जरूरतमंद क्षेत्रों में वहां के वार्ड पार्षद से समन्वय करके पानी की समूचित आपूर्ति भामाशाहों के माध्यम से करवाई जा रही है। बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने आज सुबह टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न वार्डो में रवाना किया।इस मौके पर रोग निदान सेवा संघ पीबीएम से भतमाल पेडिवाल,युवा संगठन के प्रदेश सचिव किशन लोहिया,शहर अध्यक्ष विमल चांडक,शुभम राठी,कपिल लढ़ा,पिंटू राठी,वार्ड पार्षद सुभाष स्वामी भी साथ उपस्थित रहे । दोनो संस्थाओ की तरफ़ से आज सुबह गंगा जुबली गौ शाला में गौ सेवा के साथ ये संकल्प लिया गया कि जितना ज़्यादा हो सकेगा उतनी ज़्यादा पानी की कि़ल्लत को कम करने का प्रयत्न रहेगा। जरूरतमंद मोहल्लेवासी संस्था सदस्यों से पानी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26