Gold Silver

डूंगर कॉलेज में ये दो नए पाठ्यक्रम शुरू, जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा की अनुपालना में राजकीय डूंगर महाविद्यालय सहित राज्य के 7 महाविद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम( एम.बी.ए. एवं एम.सी.ए ) प्रारम्भ किए गए हैं। राजकीय डूँगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया अतिशीघ्र शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इन दोनों पाठ्यक्रमों के लिए हमारे महाविद्यालय को उत्तरदायित्व मिला है। राज्य सरकार के इस सकारात्मक निर्णय से बीकानेर जिले के सैंकड़ों विद्यार्थियों को इन व्यावसायिक व रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में दक्ष होकर सीखने व स्वयं के भविष्य को उन्नत करने का मौका मिलेगा।

Join Whatsapp 26