
बीकानेर से ये दो विधायक मंत्रिमंडल की रेस में






लॉयन न्यूज, बीकानेर। 115 सीटों के साथ बहुमत में आई भाजपा सरकार में अब सीएम व मंत्रिमंडल को लेकर हलचल तेज हो गई है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों के दौर जारी है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने पास पहुंच रहे विधायकों को लेकर शक्ति प्रदर्शन के जरिए आलाकमान तक यह मैसेज पहुंचाने का प्रयास कर रही है कि विधायकों में सीएम चेहरे पर वह पहली पंसद है। जबकि राजनीति के जानकार यह कहते हुए नजर आ रहे है कि बदली हुई इस भाजपा में इस प्रकार का शक्ति प्रदर्शन कतई बर्दास्त नहीं किया जाता है। जैसा उत्तरप्रदेश में हुआ था वैसा ही राजस्थान में हो सकता है। इस खींचतान के बीच बात करते हैं बीकानेर की तो बीकानेर की सात सीटों पर छ: पर बीजेपी कायम हुई है। मात्र नोखा में कांग्रेस जीती है। सीएम की रेस में बीकानेर के सांसद व केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के खास माने जाने वाले अर्जुनराम मेघवाल को सीएम बनाकर दलित वोट बैंक को साधा जा सकता है, जो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जाएगा। ऐसे में सीएम की रेस में दूसरे स्थान पर अर्जुनराम मेघवाल माने जा रहे हैं। वहीं, मंत्रिमंडल की बात करें तो बीकानेर से दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है, जिसमें लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा व खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल है। इन दोनों का नाम चर्चा में है। सुमित गोदारा लगातार दो बार चुनाव जीते हैं तो डॉ. विश्वनाथ पूर्व विधायक के साथ-साथ संसदीय सचिव पद पर भी रह चुके हैं। ऐसे में दोनों नेताओं के राजनीति अनुभव को देखते हुए उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है।


