Samsung के ये दो बजट स्मार्टफ़ोन हुए सस्ते

Samsung के ये दो बजट स्मार्टफ़ोन हुए सस्ते

Samsung ने भारत में अपने दो मिड रेंज स्मार्टफोन्स की क़ीमत कम कर दी है. Galaxy M11 और Galaxy M01 को भारत में कंपनी ने इसी साल जून में लॉन्च किया था.

Galaxy M11 की क़ीमत कम हो कर 10,499 रुपये हो गई है. ये क़ीमत 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत अब 11,999 रुपये हो गई है.

Galaxy M11 पर 1,000 रुपये का प्राइस कट हुआ है, जबकि Galaxy M01 की क़ीमतें 400 रुपये कम हुई हैं. Galaxy M01 के 3GB वेरिएंट को आप 7,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं.

Galaxy M11 में क्या है ख़ास

Galaxy M11 में 6.4 इंच की एचडी प्लस Infinity O डिस्प्ले दी गई है.  ये स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है.

इस फ़ोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. इस स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी है.

Galaxy M01 स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy M01 में 5.7 इंच की एचडी प्लस Infinity V डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर पर चलता है. फ़ोन में 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

Galaxy M01 में डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं. 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 5 मेमगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4,000mAh की है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |