Gold Silver

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये रेलगाडिय़ां देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी

खुलासा न्यूज बीकानेर। सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल सेवाएं देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। ऐसे में कुछ गाडिय़ों का समय व रूट बदला जा रहा है। रेलवे के अनुसार बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य देपालसर स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

ये रेलगाडिय़ां देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी
गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक सात अप्रैल से 18 अप्रैल तक रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ रेलसेवा दिनांक सात अप्रैल से 27 मई तक चूरू से प्रस्थान करेगी। वह देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा सात अप्रैल से सत्रह अप्रैल तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

Join Whatsapp 26