
सूरतगढ़ बीकानेर रेलखण्ड पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते ये ट्रेने हुई रद्द





सूरतगढ़ बीकानेर रेलखण्ड पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते ये ट्रेने हुई रद्द
बीकानेर। बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-सूरतगढ रेलखंड के मलकीसर-नाथवाणा स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 22981, कोटा – श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 26.09.25 को कोटा से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 26.09.25 को ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।.


