
किसान आन्दोलन को लेकर ये रेल सेवाएं रद्द,इसका मार्ग परिवर्तन







खुलासा न्यूज,बीकानेर। किसान आंदोलन के कारण 06 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्त न किया जा रहा है।
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं में परिवर्तन किया जा रहा है:-
रद्दकरण
1. 04888 बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन 09.11.20 को
2. 04887 ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन 10.11.20 को
3. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन 10.11.20 को
4. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 10.11.20 को
5. 04519 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन 10.11.20 को
6. 04520 बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन 10.11.20 को
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 07.11.20 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 09.11.20 को लालगढ से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर- हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी।


