
धार्मिक स्थलों की यात्रा करवायेगी ये स्पेशल ट्रेन,यहां करवा सकते हैं बुकिंग






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नवरात्र में रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो श्रीराम जन्मभूमि से सम्बन्धित तीर्थ स्थलों से लेकर देश के मुख्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करवायेगी।रेलवे की पीएसयू आईआरसीटीसी द्वारा नवरात्र में इस बार रामायण काल से जुड़े धार्मिक स्थानों की यात्रा कराने के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आईआरसीटीसी के डिप्टी जीएम योगेंद्र गुर्जर के अनुसार ट्रेन 14 अप्रैल से ट्रेन रवाना होगी, जो 30 अप्रैल को वापसी करेगी।गुर्जर के मुताबिक पिछले महीने ज्योतिर्लिंग यात्रा के दौरान 750 यात्री और पुरी-गंगासागर यात्रा के दौरान 785 यात्रियों ने सफर किया। ऐसे में इस बार आईआरसीटीसी ने रामायण यात्रा का आयोजन किया है। 17 दिन की इस यात्रा में श्रीराम जन्मभूमि से सम्बन्धित धार्मिक स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में प्रति यात्री एसी में 26,775 और नॉन एसी में 16,065 किराया लिया जाएगा। इसमें नाश्ता, खाना, धर्मशाला, बस शामिल है।
इन धार्मिक स्थलों पर कराएगी सैर
14 अप्रैल को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली ट्रेन हनुमानगढ़, बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली के रास्ते होते हुए 15 अप्रैल को ट्रेन अयोध्या पहुंचेगीप् ट्रेन रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, रामकोट, कानन भवन मंदिर, नंदीग्राम के भरत मंदिर और भरतकुंड, सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर, वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, सीता माता मंदिर, प्रयागराज के भारद्वाज आश्रम गंगा यमुना संगम हनुमान मंदिर श्रृंगवेरपुर के श्रृंगिऋषि समाधि, राम चैरा, चित्रकूट के गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर, नासिक के त्रयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर, हम्पी के अंजनी पर्वत, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, रघुनाथ मंदिर, कांचीपुरम के विष्णु कांची मंदिर, रामेश्वरम के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, धनुष्कोडी के दर्शन करवाएगी।
मोबाइल से भी होगी टिकट बुक
यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.in पर शुरू कर दी गई है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के यात्री वॉट्सएप नंबर 9901094705 और रतनगढ़, चूरू, सीकर के यात्री 8595930998 पर भी यात्रा से जुड़ी जानकारी और टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा जयपुर के बनीपार्क स्थित आईआरसीटीसी के रीजनल ऑफिस में भी टिकट बुकिंग कराई जा सकती है।


