[t4b-ticker]

बीकानेर के इन छ: पुलिस कार्मिकों को मिलेगा राजस्थान पुलिस सेवा पदक

बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा के 90 पुलिस कार्मिकों को ‘राजस्थान पुलिस सेवाÓ पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान सराहनीय सेवाओं के फलस्वरुप प्रदान किया जाएगा। जिसमें बीकानेर से पुलिस लाईन बीकानेर में तैनात उप निरीक्षक एमटी गंगजीत सिंह, अपराधा शाखा के उप निरीक्षक जगदीश सिंह, दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर में हैड कांस्टेबल अमर सिंह मीणा, पुलिस लाईन बीकानेर के हैड कांस्टेबल झाबर सिंह शेखावत, दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर कांस्टेबल महावीर सिंह व भीमसिंह को यह सम्मान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में तैनात पुलिस कार्मिकों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Join Whatsapp