
इन चयनितों ने शिक्षा निदेशालय के आगे डाला महापड़ाव,नियुक्ति की कर रहे आस





खुलासा न्यूज,बीकानेर। रीट 2018 में चयनित शिक्षक 6 महीने से नियुक्ति न मिलने के कारण मानसिक और आर्थिक रूप से बहुत परेशान हैं। शुक्रवार शाम से मजबूरन चयनितों में शिक्षा निदेशालय के सामने महापड़ाव डाल दिया है। चयनितों का कहना है कि यह महापड़ाव नियुक्ति न मिलने तक जारी रहेगा। बयाना ब्लॉक के चयनित दीपक शर्मा ने बताया कि रीट 2018 की प्रतीक्षा सूची कोर्ट आदेश,मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की सहमति अनुसार लेवल प्रथम 894 पदों और लेवल द्वितीय 2840 पदों पर जारी की गई। जिनमें से लेवल द्वितीय के अंग्रेजी विषय को छोड़कर सभी विषयों की नियुक्ति फरवरी में हो गयी। यानी 70 प्रतिशत की नियुक्तियां हो चुकी है और 30 प्रतिशत नियुक्तियां कोर्ट स्टे के कारण रुक गयी। चयनितों की मांग है कि जल्द से जल्द सुनवाई एवं एजी द्वारा पैरवी करवाकर हमे नियुक्ति प्रदान करें। धरना स्थल पर मौजूद राधाकृष्ण प्रजापत,संजय मीना,शंकर चौधरी,रतन,सूर्यप्रकाश आदि ने बताया कि यह धरना हमारी नियुक्ति आदेश तक जारी रहेगा ।


