
इन पंचायतों में ये बने सरपंच,देखे परिणाम





बीकानेर। पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए तीन पंचायत समितियों के चुनावों में घोषित परिणामों में नोखा के हिम्मटसर से शारदा 809,साधासर से काननाथ 1098,शोभाणा से गुलाबाराम चौधरी 500 ,पांचू के ढ़ीगसरी से धर्मसिंह राजवी,हंसासर से मैना देवी 331,श्रीडूंगरगढ़ के उदरासर से किशन गोदारा,समन्दसर से धन्नी देवी,जोधासर से निरंजन कंवर,सत्तासर से सुनील कुमार,बरजांगसर मंजू देवी सारण निर्वाचित घोषित हुए है।


