
शहर में यह पोस्टर बने चर्चा का विषय, पुलिस ने मौके पर जाकर हटवाये पोस्टरों को





शहर में यह पोस्टर बने चर्चा का विषय, पुलिस ने मौके पर जाकर हटवाये पोस्टरों को
बीकानेर। बीकानेर शहर बॉर्डर के पास होने से ऐसे ही संवेदनशील माना जाता है। बीकानेर में जासूसी के मामले में जासूस पकड़े गये तो अभी कुछ दिन पहले ही ईडी की रेड पड़ी थी। इन सभी को ध्यान मे रखते हुए पुलिस भी अलर्ट रहती है लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ घटनाएं होती रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया कि बीकानेर शहर में कई जगहों पर आई लव मोहम्मद लिखे बैनर लगाये गये है। उसके बैनर के नीचे कुछ आपत्तिजनक स्लोगन लिखे हुए है। बैनर की शिकायत लेकर कुछ युवा वर्ग कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की तो पुलिस तुरंत हरकत में आई और समझाईश कर बैनरों को हटवाया गया है। पुलिस ने बैनर लगाने वालों को समझाया तब उन्होंने बैनरों को हटा लिया। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामला शांत करवाया है।

