Gold Silver

इन पुलिसकर्मियों को तबादल के बाद भी नहीं किया रिलीव, सदर थाने का किया जायेगा घेराव

इन पुलिसकर्मियों को तबादल के बाद भी नहीं किया रिलीव, सदर थाने का किया जायेगा घेराव
पुलिस थाना सदर में कार्यरत कुछ कर्मचारियों की नशे के विक्रेताओं से साठ-गांठ के कारण केमीकल बेस्ड नशे को बढ़ावा मिल रहा था जिससे सदर थाना क्षेत्र में नशे का व्यापार पूरजोर से बढ़ रहा था। पूर्व जिला महामंत्री शहर भाजपा श्याम सिंह हाडला ने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक राजस्थान की गई जिसके आधार पर रवि मीना का तबादला हदां व जगदीश बिश्नोई का तबादला कोलायत कर दिया गया परन्तु आज तक दोनों कर्मचारियों को पुलिस थाना सदर से रिलीव नहीं किया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि जो आमजन में एक संदेश है कि थानों में बंदी सिस्टम चलता है। समय पर इनको रिलीव नहीं किया गया तो आमजन में पुलिस के प्रति भावना गलत जायेगी। पुलिस अपनी काम बहुत अच्छा कर रही है लेकिन इन कर्मचारियों को रिलीव नहीं किया तो ये पुलिसकर्मियों के काम में बाधक बन सकते है। अगर नहीं किया रिलीव तो अन्यथा मजबूर होकर सदर थाने का घेराव किया जाएगा उसके बाद अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।

Join Whatsapp 26