Gold Silver

बीकानेर के आईजी व एसपी सहित इन थानाधिकारियों को होगा सम्मान

बीकानेर। पुलिस सेवा के अधिकारी व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने व उनके सराहनीय योगदान के लिए पुलिस विभाग द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। विभाग द्वारा महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान किया गया है और इस सूची में बीकानेर के महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित श्रीडूंगरगढ़ में सेवाएं देने वाले पूर्व थानाधिकारी व वर्तमान में पुलिस निरीक्षक हनुमानगढ़ टाउन पद पर कार्यरत वेदपाल शिवराण का चयन हुआ है। महानिदेशक जयपुर उमेश मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए विभाग के प्रदेश भर से 125 आधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के जारी होने के बाद पुलिस विभाग में इन चयनित अधिकारियों व कार्मिकों को बधाइयां दी जा रही है। अनेक नागरिक भी बधाइयां दे रहें है।

Join Whatsapp 26