
ये थानाधिकारी एसपी व मंत्री की काम की लगा रहे है बांट इन इलाकों में देर रात दुकानें रहती है खुली, पुलिस नहीं कर रही निगरानी






ये थानाधिकारी एसपी व मंत्री की काम की लगा रहे है बांट
इन इलाकों में देर रात दुकानें रहती है खुली, पुलिस नहीं कर रही निगरानी
पुलिस की लाख कोशिश के बाद शहर में नहीं रुक रहा है नशे का कारोबार
बीकानेर(कुशाल सिंह मेडतिया)। बीकानेर पुलिस प्रशासन व युवा वर्ग की टीम के लाख कोशिश के बाद भी शहर में नशे का कारोबार रुक नहीं रहा है। पुलिस प्रशासन व लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा व एसपी ने सभी थानाधिकारियों को अपने अपने इलाकों में रात 11 बजे सभी दुकानों के बंद करने के निर्देश दिये। लेकिन कुछ थानाधिकारियों ने अपने इलाकों में दुकान रात को 12 बजे तक बंद करवा रहे है लेकिन कुछ थानाधिकारी व रात्रि गश्त एक दो चक्कर निकालकर अपनी डिय्टी की इतिश्री कर रहे है। अगर देखा जाये तो शहर के कोटगेट थाना की पूरी दुकानें रात्रि 12 बजे से पहले बंद हो रही है बाकी थानों के इलाके की हालात बेहद खराब है। जहां देर रात तक दुकानें खुली रहती है पुलिस की गाड़ी को देखकर बिजली बंद करके शटर नीचा कर देते है जिससे एकबारगी तो ऐसा लगता है कि दुकान बंद है लेकिन पुलिस के जाते ही पूरी दुकानें वापस खुल जाती है। ऐसे में कुछ दुकानदार पुलिस का विरोध कर रहे है और पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई तरह के विरोध के स्वर लिखे दिखाई देते है।
अगर देखा जाये तो कोतवाली व नयाशहर गंगाशहर थाना इलाकों में देर रात तक दुकानें खुली रहती है इनको एक बारगी पुलिस बंद करवाकर अपनी डिय्टी पूरी कर लेते है लेकिन पुलिस के जाते ही दुकानदार अपनी दुकानें वापस खुल जाती है।
इन थाना पर लग रहे है भेदभाव के आरोप
कोतवाली व नयाशहर थानाधिकारियों पर आम जन भेदभाव के आरोप लगाते है कि आमजन ने बताया कि पुलिस कुछ दुकानदारों को धमकाते है ओर दुकाने बंद करवा देते है लेकिन कुछ दुकानदारों पर मेहरबानी दिखा रही है। जिससे पुलिस पर भेदभाव का आरोप लग रहा है। इससे एसपी व मंत्री के काम की बांट लगा रहे है।
दुकानें बंद होने से एकबारगी शहरवासियों ने राहत की सांस ली थी अब रात को आवारागर्दी वाले लडक़े नहीं घुमेंगे लेकिन 15 दिन बाद ही वापस वहीं पुराने ढर्र पर आ गया है। देर रात आवारागर्दी वाले लडक़े शहर में घुमते नजर आते है । देर रात तक घुमने वाले आवारागर्दी वाले लडक़े रात को झगड़ा करते नजर आते है। आखिर पुलिस इन पर कब अंकुश लगायेंगी।


