इन्हें मिल सकती है राजस्थान रॉयल्स की कमान, लंदन में बुलाई गई बैठक, राहुल द्रविड़ ने दिया था इस्तीफा

इन्हें मिल सकती है राजस्थान रॉयल्स की कमान, लंदन में बुलाई गई बैठक, राहुल द्रविड़ ने दिया था इस्तीफा

इन्हें मिल सकती है राजस्थान रॉयल्स की कमान, लंदन में बुलाई गई बैठक, राहुल द्रविड़ ने दिया था इस्तीफा

खुलासा न्यूज़। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 30 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब मैनेजमेंट नए कोच की तलाश में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा इस पद के लिए मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं।

हालांकि, संगाकारा के साथ-साथ चंद्रकांत पंडित और गैरी कस्टर्न के नामों पर भी चर्चा चल रही है। टीम मैनेजमेंट आने वाले दिनों में बैठक कर अंतिम निर्णय लेगा।

सूत्रों की मानें तो राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने लंदन में पूरी सपोर्ट स्टाफ टीम की बैठक बुलाई है। इस अहम बैठक में न सिर्फ नए हेड कोच की घोषणा होगी बल्कि टीम के भविष्य को लेकर बड़े फैसले भी लिए जाएंगे। इसमें हेड कोच, सपोर्टिंग स्टाफ, कप्तान और उपकप्तान से जुड़े मुद्दों पर गहन मंथन होने की संभावना है।

फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर महीने में राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट बड़े बदलावों का ऐलान कर सकती है। वहीं, कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की अटकलों से भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |