Gold Silver

बीकानेर कलक्टर के यह आदेश हुए हवा, अधिकारी जमकर उड़ा रहे है आदेशों की उड़ा रहे है धज्जियां, देखे वीडियों

बीकानेर(शिव भादाणी) पिछले काफी समय से बीकानेर में खुले नाल व चैम्बरों व सडक़ पर घुम रही गायों व दूध की डेयरियों से फैले पानी को लेकर होने वाले हादसों को लेकर खुलासा ने पूरे शहर का जायजा लेकर कही जगहों पर वीडियों डाले। इस पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने एक्शन लेेते हुए निगम व यूआईटी व पीडब्लूडी अधिकारियों को सख्त आदेश दिये थे कि शहर में एक भी दूध की डेयरी नहीं होनी चाहिए सारे चैम्बरो को पूरी ढक्कने की कोशिश नहीं है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है। मजे की बात है शहर सबसे बड़ा सट्टा बाजार की रोड पर बहुत बड़ा नाला टूटा हुआ जिसको लेकर अभी तक काई भी अधिकारी गभीर नहीं है आये दिन व नाले में गिरने से घायल हो गये। इस तरह रोडवेज बस स्टैण्ड के पास पिछले काफी दिनों गहरा खड्डा बना हुआ जबकि अधिकारी व रोडवेज के अधिकारी भी वहीं से निकलते है लेकिन किसी को कचरा व खड्डा नजर नहीं आ रहा है। शहर में दूध की डेयरियों को लेकर अभी तक एक भी अधिकारी ने अपने स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की है। शहर में कई ऐसे मौहल्ले है जहां पर गायों की बड़ी भरमार है जिसके गोबर से फिसलकर कई लोग घायल हो रहे है जबकि नगर निगम बनने के आदेश है अपने पालतू पशुओं को शहर से दूर रखना होगा लेकिन बीकानेर नगर निगम राजनैति के चलते ऐसी कोई कार्यवाही नहीं कि जो शहर के अंदर रहता हो और अपने घर में गाय रखता है और उसको खुला छोड़ देता है जिससे आमजन परेशान होते है।
शहर के इन इलाकों में गायों की है भरमार प्रशासन सो रहा है कुंभकरण की नीद
दम्माणी चौक, शीतल गेट, नत्थुसर गेट, जस्ससूर गेट, गुर्जरों को मौहल्ला, लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे, बड़ा बाजार, सिंगियों का चौक, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, बाद्रा बास, हरलोई हनुमान मंदिर, रविन्द्र रंगमंच, सार्दुल स्कूल के आगे, फड़बाजार, कलक्टर के निवास के आगे, तुलसी सर्किल सहित शहर के कई ऐसे इलाके है जहां पर पशुओं की भरमार है उनके गोबर से आये दिन आमजन परेशान होते है और तो ओर रात के समय गायें आपसे में झगडने से आमजन की बाइकों को नुकसान पहुंचते है लेकिन मालिक इनको अपने घरों में नहीं बांधते है जिससे मौहल्लेवासी खासे परेशान है जब मालिकों को अपने पशुओं को घर में बांधने का कहते है तो वे पडौसियों से झगडऩे पर ऊतारु हो जातेे है। प्रशासन को अभियान चलाकर इस तरह से चौकों में जो पशु खुले घुम रहे है उनको पकडक़र गोशालाओं में डालने चाहिए जिससे शहर की स्थिति सुधर सके।
सफाई व्यवस्था में बीकानेर पिछड़ा
पहले की तुलना में बीकानेर अब बहुत ज्यादा सफाई व्यवस्था को लेकर काफी पिछड़ गया है लेकिन नगर निगम इसको लेकर अभी भी गंभीर नहीं है इससे साफ जाहिर है निगम के अधिकारी व मेयर ये चाहते ही नहीं है कि वो शहर साफ सुथरा रहे है। जबकि केन्द्र से लेकर नगर निगम बोर्ड तक भाजपा का है फिर भी बीकानेर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह खराब है।

 

Join Whatsapp 26