
बीकानेर से इन अधिकारियों का हुआ तबादला





खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्थानीय निकाय विभाग जयपुर ने बड़े स्तर पर तबादले किए है। इस सम्बंध में डीएलबी के निदेशक व विशिष्ट सचिव ह्देश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए है। जिनमें 118 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। आदेशों के अनुसार बीकानेर नगन निगम में राजस्व अधिकारी अल्का बुरड़क को बांदीकुंई, कंचन राठौड़ को हनुमानगढ़ से नोखा अधिशाषी अधिकारी, जगमोहन हर्ष को नोखा से शाहपुरा, देशनोक में अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी को सेमारी, अभिषेक गहलोत को खाजूवाला से रायसिंहनगर, अलताफ बानो को बीकानेर से सादुलशहर। वहीं मदन लाल तेजी को तख्तगढ़ से बीकानेर नगर निगम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के मूल पद पर लगाया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |