शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों व कार्मिकों का होगा सम्मान

शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों व कार्मिकों का होगा सम्मान

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान की ओर से विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व क ार्मिकों का सम्मान समारोह किया जायेगा। राज्य स्तरीय इस सम्मान के लिये 38 जनों को सम्मानित किया जाएगा। विभाग के संयुक्त निदेशक ने इनके नामों की घोषणा की।
इनका होगा सम्मान
बीकानेर के ओम प्रकाश बोहरा,अशोक कुमार व्यास,कैलाश सिंह कविया,उत्तम भटनागर,देवराज जोशी,घनश्याम सांखला,नवरतन सैनी,महेश कुमार खत्री,कृष्णलाल,उदयपुर के नगेन्द्र सिंह चौहान,जैसलमेर के डॉ उमेश शर्मा,जयपुर के कन्हैयालाल,अशोक शर्मा,मामराज शर्मा,कोटा के शिवकु मार मेरोठा,सुदेश जैन,पाली के नरपत ङ्क्षसह भाटी,दिनेश गिरी गोस्वामी,राजेश जोशी,ओमप्रक ाश,बलजीत सिंह,श्रीगंगानगर के सुमित गिरी,अलवर से देशबंधु शर्मा,बाबू सिंह,डूंगरपुर से खुमानसिंह राव,रमेश चंद्र उपाध्याय,झालावाड़ से अकील अहमद,अजय कुमार यादव,प्रतापगढ़ से विनय भानू सि ंह राव,चितोडग़ढ़ से राकेश कुमार मौड,नरेन्द्र कुमार टेलर,रतनलाल कीर,सिरोही से इन्द्र सिंह देवड़ा,नागौर से बालकिशन व्यास,जोधपुर से विजय सिंह कच्छवाह,बूंदी से दुर्गालाल प्रतिहार,अजमेर से रिखब सुराना,भीलवाड़ा के मनीष त्रिवेदी का सम्मान किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |