
कोरोना से लड़ रहे सदर के ये जाबाज,दिन रात लगे है कर्तव्य निर्वहन में





बीकानेर। कोरोना महामारी को हराने के लिए डॉक्टरों के साथ-साथ हमारी पुलिस भी योद्धा की तरह मैदान में डटी हुई है। अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना 12 से 16 घंटे मैराथन ड्यूटी कर रहे है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ लॉकडाउन का पालन करवाने में अलग अलग पाइन्टों पर मुस्तैद है। महामारी के खिलाफ जंग में दिन-रात राज्य सरकार के निर्देशों पर अमल करते हुए पूरे जोश और समर्पण के साथ सेवाएं दे रहे हैं। थानाधिकारी महावीर प्रसाद कहते हैं कि इस समय कोरोना के संक्रमण से दूसरों को बचाने के लिए पुलिस के सामने खुद को बचाना भी चुनौती रहा। इन हालात में सदर के जवानों ने बखूबी अपनी ड्यूटी निभाई और निभा रहे है। इन पुलिस कर्मियों का जगह जगह भव्य स्वागत कर आमजन की ओर से आभार भी प्रकट किया जा रहा है। पुलिस की ऐसी छवि से उनका मनोबल भी बढ़ा है।
ये है असली कोरोना योद्धा
22 मार्च से अब तक सदर थाने के कोरोना योद्धा सीओ सदर पवन भदौरिया व सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद की अगुवाई में एसआई रतनलाल ,जगदीश , एएसआई कोहर सिंह, रामफूल,हैड कानि श्रवण सिंह, कानि रामअवतार, श्यामलाल, भंवरलाल,कुलदीप, कमलेश, मुकेश, ईमीचंद, जसविन्द्र,अनिता ,इन्दुबाला प्रति तीन से चार दिन के अन्तराल में अलग अलग स्थलों पर तैनात होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है।

