
हनीट्रैप मामले में इन चार आरोपियों को किया काबू






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थानान्तर्गत बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में फरार चल रहे चार आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये। थानाधिकारी अरविन्द्र भारद्वाज के अनुसार पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित टीम ने फरार चल रहे नागौर निवासी 27 वर्षीय सुश्री किरण,नागौर निवासी 29 वर्षीय सुश्री शारदा,श्रीबालाजी नागौर निवासी 57 वर्षीय रामकिशन जाट,नागौर निवासी 29 साल के रमेश जाट को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
टीम में ये थे शामिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार की अगुवाई में थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज,उनि सुषमा,सउनि ओमप्रकाश,कानि कृष्ण कुमार,कानि अमित,पूजा,अनिल कुमार,अमित ने नागौर से इनको पकड़ा।
यह है मामला
24 सितम्बर 20 को रामूराम जाट ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि शारदा,किरण,रामकिशन,रमेश वगैरह ने मेरे विरूद्व साजिश रचकर मुझे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रूपये मांगे। जिस पर पुलिस ने तफ्तीश की तो सामने आया कि किरण,शारदा,रामकिशन व रमेश ने रामूराम पर बलात्कार,गर्भपात कराने का आरोप लगाकर ब्लैकमेल किया और उससे रूपये एठने तथा मांग पूरी न होने पर मामले दर्ज करवाने की धमकी दी।


