राजस्थान में इन दिनों इधर तबादलों पर जोर-आजमाइश, उधर विभागों में काम की रफ्तार धीमी

राजस्थान में इन दिनों इधर तबादलों पर जोर-आजमाइश, उधर विभागों में काम की रफ्तार धीमी

ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट: नौ जनवरी को दस बजे बाद नहीं लेंगे आवेदन
राजस्थान में इन दिनों इधर तबादलों पर जोर-आजमाइश, उधर विभागों में काम की रफ्तार धीमी
जयपुर। प्रदेश में सरकारी कार्मिकों के तबादलों पर दस जनवरी तक रोक हटाई गई है। यह तारीख नजदीक आने के साथ ही शासन सचिवालय से लेकर मंत्री-विधायकों के आवास तक तबादले के इच्छुक लोगों व उनके परिजन की भीड़ उमड़ रही है। मंत्रियों के यहां तबादला अर्जियों का ढेर लगने लगा है। इससे सामान्य कामकाज की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।
ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट: नौ जनवरी को दस बजे बाद नहीं लेंगे आवेदन
मंगलवार को भी मंत्रालय भवन में मंत्रियों के कक्षों के बाहर तबादलार्थियों का जमावड़ा रहा। तबादला सूचियां बनाने का काम भले ही अलग-अलग विभागों में शुरू हो गया है, लेकिन इन्हें जारी करने का काम अभी बाकी है।
माना जा रहा है कि करीब एक लाख सरकारी कार्मिक इधर-उधर होंगे। तबादला सूचियां ऐन मौके पर 9 और 10 जनवरी को बड़े स्तर पर जारी होने की उम्मीद है। इस बार भारी भीड़ उमडऩे की वजह यह है क्योंकि तबादलों से रोक एक साल बाद हटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |