कोरोना से जीत की जंग में जुटे है सदर थाने के ये कोरोना योद्धा

कोरोना से जीत की जंग में जुटे है सदर थाने के ये कोरोना योद्धा

बीकानेर। दुनिया के तमाम मुल्क आज जहां कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं तथा लाकॅडाउन के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं। वहीं बीकानेर के सदर थाने पुलिस के अधिकारी व जवान सीओ सदर पवन भदौरिया की अगुवाई में थानाधिकारी महावीर प्रसाद की अगुवाई में महामारी के खिलाफ जंग में दिन-रात राज्य सरकार के निर्देशों पर अमल करते हुए पूरे जोश और समर्पण के साथ सेवाएं दे रहे हैं। सदर थाने के इन योद्धाओं ने उन इलाकों में जी जान से अपनी ड्यूटियां की। इनका मंतव्य है कि कोरोना को हराकर देश के नागरिकों की जिदंगियां बचाकर इस जंग को जीत लिया जाए। पुलिसकर्मी अपनी रोजमर्रा की ड्यूटी के साथ-साथ लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं, ताकि कोरोना के कहर से बचा जा सके। पुलिस टीम बिना रुके, बिना थके राउण्ड द क्लॉक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। कई जगहों पर पुलिस टीम को सैनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं होने के भी बावजूद इसके पुलिस अपने काम में लगी रही।
पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम
कुछ लोग अपने आसपास चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उन्हें समय पर चाय और पानी देने पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहे हैं। तो कोई नाश्ता,छाछ तक की व्यवस्था कर रही है।
ये है कर्मवीर योद्धा
एसआई मोहरसिंह,एएसआई जेठाराम,अशोक,हैड कानि सुरेन्द्र मीणा,कानि जुगल,शीशपाल,बहादुर,सुभाष, मनोज, सीमान्त,कृष्ण,रेवन्त,अर्चना,जगदीश,श्रवण,ओम,सुरेन्द्र,अरूण कुमार,आशुतोष,सुरेन्द्र,तेजाराम शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |