
जैन कन्या व जैन पीजी महाविद्यालय में इस प्रत्याशियों ने मारी बाजी






बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार सुबह 10 बजे से सभी कॉलेजों में मतगणना हुई जिसमें जैन कन्या महाविद्यालय में निर्दिलय प्रत्याशीनीशा सोनी ने बाजी मारी है। उसने अपने सामने अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी पल्लवी कच्छावा को हराया है। वहीं बाकी सभी पदों पर एबीवीपी का पूरा पैनल जीता है। वहीं जैन पीजी कॉलेज में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के दावेदार बिजेश बिश्नोई ने बाजी मारी।
जैन कन्या में अध्यक्ष पर दो उम्मीदवार थे एबीवीपी से पल्लवी कच्छावा व निर्दलिय प्रत्याशी निशा सोनी जिसमें पल्लवी कच्छावा को 193 वोट मिले तो वहीं निशा सोनी को 271वोट मिले इस तरह से सोनी 5 वोटो से जीती। उपाध्यक्ष वंशिका बोथरा को 231 वोट मिले, महासिचव गार्गी सोलंकी 215 वोट मिले संयुक्त सचिवकोमल राठौडा को 212 वोट मिले
अगर चुनाव की पल पल खबरों से अपडेट रहना चाहते हो तो खुलासा का एप्प खुलासा न्यूज डाउनलोड करें जिससे हर पल सटीक और सच्ची खबरें मिलती रहेगी


