
नामांकन के अंतिम दिन इन प्रत्याशियों ने दिखाई अपनी ताकत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन का अंतिम दिन था। ऐसे में बची हुई सीटों पर पार्टियों ने केंडिडेट घोषित कर नामांकन दाखिल करवाया। इस बीच आज बीकानेर की राजनीति की बात करें तो जिले की दो विधानसभा सीटों पर तीन प्रत्याशियों की सभा चर्चा का विषय रही। जिसमें श्रीकोलायत में भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह, लूनकरणसर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड व पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की सभा शामिल है। इन तीनों प्रत्याशियों की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। श्रीकोलायत में भाजपा प्रत्याशी अंशुमान ने नामांकन दाखिल करने से पहले कपिल मुनी जी को धोक लगाई। उसके बाद अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उसके बाद सभा को संबोधित किया। जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग जुटे। यह सभा आज की चर्चा का विषय रही। इसी तरह लूनकरणसर में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां मूंड ने लोगों को संबोधित किया। वहीं, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सभा का आयोजन किया। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत भी चुनाव मैदान में है। जिन्होंने पिछले विधानसभा सभा चुनाव में करीब पच्चीस हजार वोट प्राप्त किये थे। इस बार भी इन्होंने ताल ठोकी है। ऐसे में यहां चतुष्कोणीय मुकाबला होता नजर रहा है। बीजेपी से यहां वर्तमान विधायक सुमित गोदारा मैदान में है, लेकिन फिलहाल वे सोशल मीडिया में कम ही नजर आ रहे है। हालांकि यहां जनता किसे अपना नेता चुनती है, यह तो आने वाली तीन दिसंबर को स्पष्ट होगा।

