Gold Silver

पोस्टल बैलेट के पहले राउंड में बीकानेर से ये प्रतियासी निकले आगे

खुलासा न्यूज़ । लोकसभा चुनाव के पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना में भाजपा के अर्जुनराम 5 हजार के करीब वोट से  बढत बना ली है । आज लोकसभा की 543 सीटो के लिए मतगणना चल रही है । हमारी खबर को लगातार आप रिफ्रेश करते रहे ताकि अपडेट मिलती रहे ।

अनूपगढ़
प्रथम चरण
बीजेपी 2938
कांग्रेस 4453

कोलायत
प्रथम चरण
बीजेपी 2145
कांग्रेस 2282

नोखा
प्रथम चरण
बीजेपी -2762
कांग्रेस 2906

बीकानेर पश्चिम
प्रथम चरण
बीजेपी 7538
कांग्रेस 4034

श्रीडूंगरगढ़
प्रथम चरण
बीजेपी 2763
कांग्रेस 4784

खाजूवाला
प्रथम चरण
बीजेपी 4302
कांग्रेस 4238

बीकानेर पूर्व
प्रथम चरण
बीजेपी 5344
कांग्रेस 3344

राजस्थान की सीटों में पहले राउंड  में भाजपा इतनी 16सीटो में और कांग्रेस 9 इतनी सीटों पे बढत बनाये हुए है । वही अगर बात पूरी लोक सभा की बात की जाए तो उसमें एनडीए 308  और इंडिया 145 और other 40 सीटो पे बढत बनाये हुए है।

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के मतों की गिनती राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में शुरू हो गई है। संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा के मतों की गिनती के लिए दो-दो मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं। आठ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती कुल 16 कक्षों में होगी।  मतगणना के दौरान 11 लाख 19 हजार से अधिक मतों की गिनती की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृिष्ण के अनुसार लोकसभा चुनाव मतदान की मतगणना कुल 141 टेबलों पर विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा अनुसार 14-14 काउंटिंग टेबल्स लगाई गई है। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 18 राउंड में, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 17, बीकानेर पश्चिम के लिए 15, बीकानेर पूर्व के लिए 16, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, लूणकरनसर के लिए 18, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 18, नोखा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में होगी।

Join Whatsapp 26