
वार्ड 69 व 80 के ये क्षेत्र रहेंगे पूर्णतया बंद





बीकानेर। कोरोना वायरस का संक्रमण शहर के अन्य हिस्सों तक ना पहुंचे और स्थिति पूरी तरह नियंत्रित की जा सके इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम से संक्रमण प्रभावित वार्डों को सख्ती से बंद करने के निर्देश दिए हैं। गौतम ने बताया कि गुरूवार व शुक्रवार को 80 तथा 69 नम्बर वार्ड दो दिन पूरी तरह से बंद रहेंगे। गौतम ने बुधवार को नगर विकास न्यास सभागार में एरिया मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में इस सम्बंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इन दोनों वार्डों में मेडिकल, आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, राशन सहित सभी प्रकार की सप्लाई बंद रहेगी तथा लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। केवल दूध की सप्लाई तय समयानुसार क रवाई जाएगी। यहां तक की इन क्षेत्रों में रहने वाले आवश्यक सेवाओं के कार्मिक भी अपने घर नहीं जा सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सबसे ज्यादा फोकस इस पर है कि कोरोना संक्रमण किसी अन्य मोहल्ले तक ना पहुंचे, इसके लिए समन्वय करते हुए सभी एंजेसियां नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेगी। इस कार्य में कोई क ोताही ना हो। पुलिस अधिकारियों के सामने यदि कोई इंमरजेसी की स्थिति आती है तो समन्वय करते हुए तत्काल निर्णय लें।
नगर निगम के परिसीमन के अनुसार
वार्ड 69.
इस वार्ड में नई गजनेर रोड पर एमएस गर्ल्स हास्टल से उत्तर में लालाराम,हाजी जस्सू खां,सुराजाराज,मनेाज मेघवाल का मकान तक। सहायक अभियंता कार्यालय, रामदेव शिव मंदिर, कालासर हाउस का क्षेत्र।
वार्ड 80.
इस वार्ड में सिटी कोतवाली,मदीना मस्जिद,फरासों की मस्जिद,बाबू प्लाजा,हाजी बलवान शाहर दरगाह,अणचाबाई अस्ताल,बाबूजी प्लाजा,पोपट पान पैलेस,तलिमउल्ला मदरसा,डिपेंडेड पब्लिक स्कूल से मोहता कुआं, ठठेरा बाजार से नया कुआं चौक तक का क्षेत्र।


